रोजगार सहायक की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, यह था पूरा मामला

ग्राम पंचायत तरेना के ग्राम रोजगार सहायक की सेवाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं, जिसपर कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया है। इसका मुख्य कारण ग्राम पंचायत के तरेना-86 जनपद पंचायत ब्यावरा में हुआ एक घटनाक्रम बताया जा रहा है, जिसमें ग्राम रोजगार सहायक ने सरपंच के स्थान पर अन्य व्यक्ति से ध्वजारोहण कराया था, जो की शासन प्रावधानों के खिलाफ था।

Collector issued order: शासन प्रावधानों के खिलाफ किए गए ध्वजारोहण के चलते ग्राम पंचायत तरेना में ग्राम रोजगार सहायक की सेवाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार कलेक्टर के आदेश के अनुसार, ग्राम रोजगार सहायक की सेवाएं स्थगित की गई हैं, जिसका मुख्य कारण ग्राम पंचायत में हुआ एक घटना क्रम बताया जा रहा है।

क्या था पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत के तरेना-86 जनपद पंचायत ब्यावरा में सहायक ने सरपंच के स्थान पर अन्य व्यक्ति से ध्वजारोहण कराया था। जिसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी। वहीं अब इसपर कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई है, और ग्राम पंचायत तरेना में ग्राम रोजगार सहायक की सेवाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं।

Continue Reading

About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।