सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेतन में 12% की वृद्धि, मिलेगा 5 साल का बकाया एरियर, 2017 से लागू, आदेश जारी

cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार ने अपने 7th pay commission कर्मचारियों (employees) को बड़ा तोहफा दिया। दरअसल उनके वेतन में 12 फीसद की वृद्धि (salary hike) की गई है। इसके साथ ही उन्हें 5 साल के एरियर (arrears) का भी भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में नोटिफिकेशन (notification) जारी किया गया है। 14 अक्टूबर 2022 के गजट अधिसूचना में कहा गया है कि नई योजना को सामान्य बीमा संशोधन योजना 2022 के नाम से जाना जाएगा। वहीं सरकार के इस फैसले से इन कंपनियों पर 8000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

सरकारी क्षेत्र की 4 जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी अधिकारी को तिवारी का बड़ा तोहफा मिला है कर्मचारी अधिकारी के वेतन में 12 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। 12 फीसद की वृद्धि की मंजूरी के साथ ही उन्हें अगस्त 2017 से बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा। जिन चार जनरल इंश्योरेंस क्षेत्र की कंपनियों के अधिकारी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की गई। इसमें न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अलावा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi