लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 90 कैटेगरी को मिलेगा हायर ग्रेड पे का लाभ, लीगल स्कूटनी के लिए भेजा ड्राफ्ट, वेतन में होगी बढ़ोतरी

cpcc

शिमला, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश सरकार द्वारा नया वेतन आयोग (New pay Scale) लागू करने की घोषणा की गई है। घोषणा के साथ ही अब प्रक्रिया तैयार होने लगी है। दरअसल पे रिवीजन रूल (Pay Revision Rule) पर नया ड्राफ्ट तैयार किया जाए। जिससे लाखों कर्मचारियों के वेतन (Employees Salary) बढ़ जाएंगे। नए ड्राफ्ट को वित्त विभाग द्वारा लीगल स्क्रूटनी (legal scrutiny) के लिए भेजा गया है। इससे पहले पे रिवीजन रूल्स के तहत तैयार ड्राफ्ट में 2 साल के राइडर में फंसे कर्मचारियों को बड़ी राहत दी जा रही है।

दरअसल राज्य सरकार द्वारा स्पेसिफिक केटेगरी (Specific Category) के नाम से अलग से पे रिवीजन रूल तैयार किया जा रहा है। इससे पहले माना जा रहा था कि राज्य शासन 3 जनवरी 2022 को जारी अधिसूचना को संशोधित करेगी लेकिन वित्त विभाग ने अब रणनीति को बदल दिया है। नए सिरे से नवीन रूल के ड्राफ्ट तैयार किए गए अनुच्छेद 309 के तहत बनाए जा रहे। इस रूल को स्पेसिफिक कैटेगरी पे रिवीजन रूल 2022 का नाम दिया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi