नीमच में सर्व ब्राह्मण समाज का सम्मेलन संपन्न, हजारों की संख्या में शामिल हुए समाजजन

Neemuch News : आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, एक्ट्रो सिटी एक्ट जैसे काले कानून समाप्त करने, स्वर्ण आयोग का गठन, ब्राह्मण पुजारी संरक्षण एक्ट लागू करने,गो हत्या निषेध कानून लागू करने जैसी विभिन्न मांगो को लेकर नीमच के दशहरा मैदान में राष्ट्रीय परशुराम सेना समस्त सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसको लेकर रविवार को दशहरा मैदान से विशाल रैली निकाली गई जिसमें ब्राह्मण समाज सहित अन्य स्वर्ण समाज के लोग हजारों की संख्या में शामिल हुए।

विशाल रैली प्रदर्शन

बता दें कि रैली दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई जो विजय टॉकीज चौराहा कमल चौक सूट मार्केट फवारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग जाजू बिल्डिंग होते हुए दशहरा मैदान पहुंची जहां रैली आम सभा के रूप में तब्दील हुई। यहाँ उपस्थित अतिथियों द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने एट्रोसिटी एक्ट जैसे काले कानून समाप्त किए जाने, स्वर्ण आयोग का गठन,ब्राह्मण पुजारी संरक्षण एक्ट लागू करने गौ हत्या निषेध कानून बनाने सहित भारत के हर जिले में प्राचीन गुरुकुल को पुनः स्थापित किए जाने मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षकों का ग्रेड 1900 से बढ़ाकर 2400 किये जाने एससी एसटी एक्ट पर सामान्य पिछड़ा एक्ट बने जो सामान्य पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा करें व कानून की सहायता प्रदान करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”