MP News : शिवराज ने बच्चों को पिलाई “स्वर्ण प्राशन” की दो बूंद, पुष्य नक्षत्र से भी है संबंध

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज मंगलवार को भोपाल में सुपोषण अभियान के तहत “स्वर्ण प्राशन”  का शुभारम्भ किया।  उन्होंने आरोग्य भारती के भोपल स्थित केंद्रीय कार्यालय में बच्छों को “स्वर्ण प्राशन” की दो बूंद पिलाई। खास बात ये है कि आयुर्वेद की मान्यता है कि “पुष्य नक्षत्र” (Pushya Nakshatra) में “स्वर्ण प्राशन” (Swarna Prashan) दवा पिलाने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

मध्य प्रदेश से कुपोषण का कलंक मिटाने के लिए सरकार सुपोषण अभियान चला रही है, इस अभियान के तहत सरकार बच्चों के पोषण आहार पर विशेष ध्यान दे रही है , आंगनबाड़ियों तक में बच्चों के पोषण आहार को लेकर सरकार ने व्यवस्था की हुई है। आरोग्य भारती भी सरकार के इस काम में सहयोग कर रही है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....