Singrauli News : दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, मामला दर्ज

Singrauli Crime News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के माड़ा थाना अंतर्गत बन्धौरा चौकी के कर्सुआ बाजार क्षेत्र में दो पक्षो में मारपीट का मामला सामने आया है। जहाँ पप्पू जायसवाल अपने पांच छः साथियों के साथ मिलकर जनपद सदस्य हर्षित सिंह रिशु,छोटन सिंह,विजय शाह के साथ किसी बात को लेकर मारपीट किया गया।जिसके बाद दोनों पक्ष बन्धौरा चौकी पहुँचकर आवेदन दिए लेकिन बन्धौरा पुलिस के द्वारा राजनीतिक दबाव के कारण एक तरफा कार्यवाही करते हुए रिशु सिंह लोगो पर मामला पंजीबद्ध किया गया।

यह है पूरा मामला

बता दें कि मारपीट में रिशु सिंह,अरविंद सिंह विजय शाह व छोटन शाह को भी चोट आई है लेकिन बन्धौरा पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण एक तरफा कार्यवाही कर दूसरे पक्ष के आवदेन को अनदेखा कर दिया है।सूत्रों की माने तो पप्पू जायसवाल की तरफ से सत्ता पक्ष के नेताओ का दबाव होने के कारण बन्धौर पुलिस ने जनपद सदस्य व उनके भाई पर मामला पंजीबद्ध तो कर लिया लेकिन छोटन सिंह व रिशु सिंह के द्वारा दिये आवेदन पर पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”