डबरा से 13 लाख का धान लेकर ट्रक हुआ गायब, अब तक नहीं हुई एफआईआर दर्ज

Dabra News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से डबरा तहसील के गल्ला व्यापारी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहाँ व्यापारी ने 13 लाख रुपए की धान डबरा के ट्रांसपोर्ट से पंजाब के लिए भेजी पर वह गायब हो गई जब धान पंजाब नहीं पहुंची तो व्यापारी हरकत में आया खोजबीन की पर ट्रक का कहीं पता नहीं लगा।पीड़ित ने इस संबंध में देहात थाने में भी ट्रांसपोर्टर के खिलाफ शिकायत की पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसडीओपी के पास आवेदन लेकर पहुंचा उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि डबरा के गल्ला व्यापारी मनोज पुत्र श्रीकृष्ण शिवहरे सूर्य नगर कि श्री साईं कृपा ट्रेडर्स के नाम से फर्म है जिसके माध्यम से दिनांक 4/11/2022 को 420 क्विंटल धान 700 बोरी में बिंदास फूड प्राइवेट लिमिटेड बाघापुराना मुड़की रोड जिला मोघा पंजाब के लिए भेजी थी जिसके लिए ट्रांसपोर्ट देव प्राइडस कैरियर प्रोपराइटर सीमा गुप्ता निवासी न्यू गल्ला मंडी रोड से ट्रक क्रमांक एचआर 63 ई 1349 को लगाया और माल भेजा गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”