नये साल के आगाज के साथ ही जेब पर भी पड़ेगा असर

Avatar
Published on -

डेस्क रिपोर्ट। नये साल के आगाज के साथ ही लोगों के जेब पर भी इसका असर पड़ने वाला है, नये साल के पहले दिन  से ही सभी कपड़े और अन्य कपड़ा उत्पादों में 12% जीएसटी लगाया जा रहा जिसके चलते अब कपड़ा महंगा होगा, उम्मीद जताई जा रही थी कि मंगलवार को वित्त मंत्रालय में होने वाली बैठक में मंत्री इस पर विचार कर सकते है लेकिन व् वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कपड़ा मंत्रालय के प्रस्तावों को खारिज कर दिया और सीआईएटी (अखिल भारतीय व्यापारियों के परिसंघ) से कराधान वृद्धि को 5% से बढ़ाकर 12% करने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़े.. श्रद्धांजलि और सियासत: सिंधिया ने किया रानी लक्ष्मीबाई को नमन तो भड़की कांग्रेस, छिड़का गंगाजल

नये साल में बदलाव 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur