बोले कमलनाथ- मैं खुद नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ना चाहता था, लाउड्स्पीकर पर भी दिया बयान

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के रवींद्र भवन में कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में लाउड्स्पीकर के गरमाए मुद्दे पर कहा कि लाउडस्पीकर एक निजी मामला है, इसको मुद्दा बनाना ठीक नहीं है। लाउडस्पीकर से लोगों की भावनाएं जुड़ी है, पर लाउडस्पीकर भड़काने वाला हो तो उस पर कार्रवाई ज़रूर होना चाहिए। लाउडस्पीकर का उपयोग कई जगह पर होता है, पर इसका दुरुपयोग ना हो, इससे मैं सहमत हूँ। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लाउड्स्पीकर पर प्रतिबंध के बाद अब मध्यप्रदेश में भी लाउडस्पीकर के शोर पर सियासी दांवपेच जारी है मगर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से लाउडस्पीकर के शोर के खिलाफ आवाज बुलंद है। हालांकि अभी इस पर रोक नहीं लगाई गई है लेकिन रोक लगाने का समर्थन प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज कर चुके है।

यह भी पढ़ें… Jabalpur News: प्रशासन के लापरवाही से किसानो की फसल हुई खराब

वही हाल ही में मध्यप्रदेश में डाक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर भाजपा के कमलनाथ विरोधी बयानों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा अपने संगठन की चिंता करे, कांग्रेस के संगठन की चिंता छोड़ दे। रही बात नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ने की तो मैं खुद नेतृत्व से 2 माह पहले ही आग्रह कर चुका हूँ। मैंने खुद ही गोविंद सिंह जी के नाम का का प्रस्ताव रखा था। मेरे ऊपर दोहरी जिम्मेदारी थी, मुझे चुनावी तैयारी भी करना है, इसलिए मैं इस पद को छोड़ना चाहता था। मैं चाहता था कि जवाबदारी किसी और को मिले ताकि मैं अपना पूरा ध्यान चुनाव पर लगा सकूँ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur