सूचना आयुक्त उदय माहुरकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बोले सिंधिया – प्रजातंत्र में पत्रकार सही राह दिखाते हैं

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर (Uday Mahurkar)  को ग्वालियर में आयोजित उद्भव राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह में वर्ष 2021 के उद्भव लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।  शिर माहुरकर को ये सम्मान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने दिया।  कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में एक दर्जन से अधिक पत्रकार भी सम्मानित किए गए। इस मौके पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया भी विशेष रूप से मौजूद थे।

सोमवार को ग्वालियर में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के स्व. काशीनाथ चतुर्वेदी सभागार में आयोजित हुए भव्य व गरिमामयी कार्यक्रम सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रजातंत्र में राजनेता और पत्रकार एक ही सिक्के के दो पहलू के समान हैं। दोनों का एक ही लक्ष्य है जनसेवा,  माध्यम भर अलग-अलग होते हैं। सिंधिया ने कहा कि प्रजातंत्र में राजनेताओं की भूमिका जनसेवक की और पत्रकारों की भूमिका पहरेदार के रूप में होती है, पहरेदार, जनसेवकों अर्थात राजनेताओं को सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....