MP को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, 200 करोड़ की लागत से तैयार होगी परियोजना, कई जिलों को मिलेगा लाभ, जाने खासियत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) को जल्द बड़ी सौगात मिलने वाली है। रायसेन (Raisen) जिले के इटावा कला में सरकार को 200 करोड़ रूपए की लागत से मल्टी लॉजिस्टिक पार्क (Multi Logistics Park) का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए योजना पर काम किया जा रहा है। रायसेन जिले के लिए यह मध्य प्रदेश को सबसे बड़ी सौगात होगी। मल्टी लॉजिस्टिक पार्क के लिए इसे सड़क, रेल और हवाई सेवा से भी जुड़े जाने की योजना तैयार की गई है।

जिसके लिए भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड भारतीय रेलवे के साथ मिलकर काम किया जाएगा। साथ ही अमेरिकी प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी कंपनी जेएलएल को नॉलेज पार्टनर बनाया गया है।दरअसल सरकार द्वारा इसके कार्य के लिए 100 करोड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। मल्टी लॉजिस्टिक पार्क के संचालन का जिम्मा कॉनकोर के पास रहेगा जबकि परिवहन का काम भारतीय रेलवे के पास रहेगा। इस बार इसके लिए कुछ शर्ते तय की गई है। जिस पर स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi