सरकार की किसानों के लिए बड़ी योजना, सब्सिडी देने सहित मछुआरे को लाभ देने की तैयारी

farmers news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा कई ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, जो किसानों (farmers) के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। पीएम किसान योजना (PM Kisan) के तहत किसानों के खाते में भी सालाना 6000 रुपये जमा किए जा रहे हैं। इसके साथ ही खाद और बीज पर कई तरह की सब्सिडी (subsidy) भी दी जा रही है। वहीँ किसानों के साथ-साथ मछुआरों के लिए भी मोदी सरकार बड़े स्कीम लेकर आ रही है।

दरअसल मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (PM kisan credit card) का लाभ मछुआरों को भी दे सकती है। विश्वरूप इसकी सुविधा मिलने को लेकर राज्य मंत्री ने बड़ी बात कही है। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री एल मुरुगन ने राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड के कार्यों की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा है कि हमारी सरकार पहले से ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर रही है और हम मछुआरों को भी यह सुविधा प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi