F1 लीजेंड माइकल शूमाकर को मिला नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया सम्मान, आंसू नहीं रोक पाई पत्नी

खेल, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया के सबसे सफल फार्मूला-1 रेसर माइकल शूमाकर को नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया के प्रतिष्ठित राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लेकिन 2013 में फ्रेंच आल्प्स में स्कीइंग के दौरान दिमाग में घातक चोट लगने के बाद से रिकवरी प्रक्रिया के चलते शूमाकर की पत्नी कोरिन्ना और बेटी जीना-मारिया ने उनकी ओर से पुरस्कार स्वीकार किया। दरअसल, शूमाकर लगभग एक दशक बाद भी उस दुर्घटना से उभर नहीं पाए है। वह लगभग पिछले तीन वर्षों से लकवाग्रस्त है और उन्हें याददाश्त की समस्या भी है। वह ठीक से बातचीत भी नहीं कर पा रहे है। यहीं कारण है जो ये चैंपियन लाइमलाइट से इतना दूर है वरना एक समय पर जब ये दिग्गज अपनी F1 कार लेकर सर्किट में उतरता था तो पूरा संसार इसकी रफ्तार के आगे नतमस्तक हो जाता था।

शूमाकर की इन्हीं उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया, लेकिन जैसे ही उनकी पत्नी कोरिन्ना ने अवार्ड को हाथों में लिया, वह अपने आंसू नहीं रोक पाई और फूट-फूट कर रो पड़ी। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने शूमाकर को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj