BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आज, 5 विधानसभा चुनावों पर फोकस, बनेगी रणनीति

BJP

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP National Working Committee meeting) थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रही है। इस बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा के भाषण से होगी और समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण से होगा। दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राज्यों से बीजेपी के मुख्यालय से नेता वर्चुअली जुड़ेंगे।

MP News: पंचायत सचिव समेत 4 सस्पेंड, 28 कर्मचारियों को नोटिस, 2 लाइसेंस भी निलंबित

इसमें भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) भी जुड़ेंगे। इस बैठक में 124 सदस्य व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे जबकि मुख्यमंत्री और 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्षों के नेतृत्व में राज्य डिजिटल माध्यम से जुड़ेगे। बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह के अनुसार इस बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित होगा और आने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)