स्मार्टफोन भी स्लो चार्ज होता है, तो ये तरीके आजमाइए

Amit Sengar
Published on -

टेक्नोलॉजी,डेस्क रिपोर्ट। अगर मोबाइल (smartphone) को चार्ज कर रहे हैं तो ध्यान रखें उस दौरान उसे इस्तेमाल करने से बचें। ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं। नतीजा, जो बैटरी चार्ज हो रही होती है उसका काफी हिस्सा इस्तेमाल होने वाली एनर्जी में चला जाता है। इसलिए ये ठीक से चार्ज नहीं हो पाता है। ऐसे ब्लास्ट होने का खतरा भी बढ़ता है।

यह काम न करें
ज्यादातर लोग सोते समय फोन को चार्ज होने के लिए लगा देते हैं। इसे रातभर लगा हुआ छोड़ देते हैं। इससे बैटरी के डैमेज होने का खतरा बढ़ता है और हो सकता है कि वो चार्ज होने में ज्यादा समय ले। अगर आपको लगता है फोन स्लो चार्ज हो रहा है तो उसे एयरप्लेन मोड पर डालकर चार्ज करें। फर्क दिखेगा।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”