मनरेगा में लाखों का घोटाला करने वाले CEO, इंजीनियर, सरपंच के खिलाफ FIR, कोर्ट में चालान पेश

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट।  जबलपुर जिले की पनागर तहसील केे ग्राम पंचायत तिलगवां में मनरेगा कार्यों में लगभग दो लाख रुपए की धोखाधड़ी कर शासन को राजस्व में क्षति पहुंचाने के मामले में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडबलू) जबलपुर ने प्रकरण की जांच कर 31 दिसंबर को कोर्ट में चालान पेश किया है।

यह भी पढ़े.. जब 18 साल के बदमाश ने दिनदहाड़े की फायरिंग, पुलिस जुटी तलाश में

गौरतलब है कि जबलपुर की ग्राम पंचायत तिलगंवा पनागर में मनरेगा के काम में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद EOW की जांच के उपरांत सीईओ महबूब खान, उप यंत्री पंकज मुड़ीया, सरपंच कृष्णा यादव, सचिव  कल्लू राय के विरुद्ध  धारा 420, 467, 468, 471, आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का अपराध कायम कर विवेचना की गई जिसमें विवेचना के दौरान  पंकज मुड़ीया और दो सप्लायर्स विजय यादव, महेंद्र श्रीवास के विरुद्ध चालान क्रमांक विशेष न्यायालय जबलपुर की अदालत में शुक्रवार को पेश किया गया है। शेष आरोपियों के विरुद्ध भी अनुमति प्राप्त कर शीघ्र चालान न्यायालाय पेश किया जायेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur