MP News: 1 फरवरी को BJP विधायक दल की बड़ी बैठक, बजट समेत इन मुद्दों पर चर्चा

mp BJP legislature party meeting

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 1 फरवरी 2022 को केन्द्रीय बजट पेश होने वाला है, इसके पहले मध्य प्रदेश (MP News) में भी आम बजट 2022-23 को लेकर हलचल तेज हो गई है। 1 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें बूथ विस्तारक योजना के फीडबैक, आगामी चुनाव और बजट को लेकर चर्चा की जाएगी।

MP Government Job 2022: इन पदों पर बंपर भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जानिए आयु-पात्रता

दरअसल, 1 फरवरी 2022 को शाम 7 बजे सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी विधायकों की बैठक (BJP legislature party meeting)  बुलाई है। इस बैठक में बूथ विस्तारक योजना का फीडबैक लिया जाएगा। वही आगामी बजट के लिए विधायकों (BJP MLA) से सुझाव मांगे जाएंगे और उनके विधानसभा क्षेत्र में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव पर चर्चा होगी, ताकी भविष्य में विधायकों को सरकार के प्रति कोई नाराजगी ना हो और सरकार को भी विधायकों का सपोर्ट मिलता रहे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)