भोपाल से पुणे की Air India की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, उड़ान से पहले पता चलने पर टला हादसा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  भोपाल एयरपोर्ट पर आज उस वक़्त बड़ा हादसा टल गया जब दिल्ली से भोपाल आई फ्लाइट पुणे से लिए उड़ान भरती उससे पहले ही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई और एयरपोर्ट के तकनीकी स्टाफ ने इस गड़बड़ी को देख फ्लाइट की उड़ान को रुकवाते हुए होल्ड कर दिया।  एयर इंडिया की  Ai 481 फ्लाइट सुबह 10 बजे दिल्ली से भोपाल आई थी और इसे करीबन 10 बजकर पैतालीस मिनिट पर भोपाल एयरपोर्ट से पुणे के लिए उड़ान भरना था, लेकिन अचानक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद इस फ्लाइट को होल्ड कर दिया गया।

यह भी पढ़ें… Share Market : बाजार गुलजार, बढ़त के साथ दिखे Sensex और Nifty

बताया जा रहा है कि फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी के चलते भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का इंजीनियर स्टाफ फ्लाइट में आई खराबी को सुधारने में जुटा है,यह फ्लाइट गुरुवार सुबह दिल्ली से आई थी, लेकिन जैसे ही इस फ्लाइट को भोपाल से पुणे के लिए रवाना किए जाने की ग्राउन्ड पर तैयारी की जा रही थी कि तभी इसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ी सामने आई जिसके बाद इसे होल्ड कर दिया गया, लेकिन वही इस फ्लाइट से पुणे जाने वाले यात्रियों को जैसे ही फ्लाइट के कैंसिल होने का पता चला वह परेशान हो गए, फिलहाल उनके लिए पुणे जाने के लिए फ्लाइट का इंतजाम नहीं किया गया है। वही फ्लाइट की तकनीकी खराबी को ठीक करने स्टाफ जुटा हुआ है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur