Jabalpur News : गड्ढे खोदकर भरना भूल गया निगम, जानलेवा साबित हो सकती है लापरवाही

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) शहर में जगह-जगह गड्ढे नगर निगम ने खोदकर रखे हुए हैं। खास बात तो यह है कि सड़कों पर गड्ढे खोदने के बाद नगर निगम लापरवाही बरतते हुए इन गड्ढों को खुला छोड़ देते है। जबलपुर शहर के नेपियर टाउन में नगर निगम गड्ढा खोदने के बाद पानी निकाल कर सड़क पर बह रहा था। उसी दौरान एक इलेक्ट्रिक ऑटो में बैठकर महिला वहां से गुजरती है जैसे ही ऑटो का चक्का गड्ढे में जाता है तो वह असंतुलित होकर पलट जाता है और महिला भी गिर जाती है, हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोग तुरंत ही महिला को सकुशल ऑटो से बाहर निकाल लेते हैं।

यह भी पढ़े…IRCTC के साथ आनंद लीजिये Sunderban Hilsa Festival का, जानिए सुंदरबन डेल्टा के बारे में


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”