IMD Alert : दक्षिण में बढ़ी मानसून की सक्रियता, कर्नाटक-केरल सहित मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, 17 राज्यों में 11 अगस्त तक बारिश की संभावना, जानें अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मौसम विभाग (Weather Department) ने एक बार फिर से पश्चिमी तटों पर मानसून की सक्रियता (Monsoon Active) के संकेत दिए हैं। दरअसल दक्षिण पश्चिम मानसून एक बार फिर से पश्चिमी तट पर एक्टिव हो गया है। इसके तहत पश्चिमी-हिमालय क्षेत्र और दक्कन के पठार पर भी भारी बारिश (heavy rain) की संभावना जताई गई है। इसके अलावा IMD ALert ने मुंबई गोवा और उपनगर में भी मध्यम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आज कर्नाटक के लिए अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोकन और राजस्थान में भी हल्की और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मध्यम और भारी बारिश देखने को मिलेगी। जबकि बिहार में कुछ क्षेत्रों पर जहां बारिश की संभावना जताई गई है। जिले में उमस भरी गर्मी पड़ेगी।वही अगले चार-पांच दिनों तक दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण में स्थित रहेगा। दक्षिणी राज्यों में केरल कर्नाटक तमिलनाडु सहित महाराष्ट्र, मुंबई और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi