मध्यप्रदेश : पत्नी से विवाद के बाद मासूम बच्चों के साथ पिता नर्मदा नदी में कूदा, बच्चों की मौत

suicide

नर्मदापुरम, डेस्क रिपोर्ट। पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ नर्मदा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश दी, इस घटना में नदी में डूबते पिता को तो बचा लिया गया लेकिन 22 महीने के मासूम बेटे और 4 साल की बच्ची को नहीं बचाया जा सका, घटना शुक्रवार रात की है।

यह भी पढे… MP: कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बडी खबर, 3 दिन में मांगी ये जानकारी, वरना रुकेगा जून का वेतन

बताया जा रहा है कि राजेश अहिरवार निवासी गुंदरई तहसील सोहागपुर का तीन दिन पहले अपनी पत्नी से विवाद हुआ था जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया था, इसी बीच कल उसका पत्नी से अस्पताल में ही विवाद हुआ जिसके बाद राजेश ने अपने दोनों बच्चों को उठाया और पत्नी को आत्महत्या की धमकी देकर अस्पताल से निकल गया, राजेश अस्पताल से सीधे नर्मदापुरम-बुदनी के बीच नर्मदा पुल पर पहुंचा, और उसने अपने दो बच्चों के साथ छलांग लगा दी। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। राजेश को बच्चों के साथ नदी में कूदते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सूचना मिलते ही बुदनी, नर्मदापुरम का प्रशासन, पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने राजेश को करीब एक किमी दूर बचा लिया। लेकिन दोनों बच्चों को नहीं बचा पाए। रातभर चले रेस्क्यू के बाद 22 माह का मासूम बेटा और 4 साल की बेटी मृत हालत में शनिवार सुबह ट्राईडेंट कंंपनी के इंटकवेल के पास मिले। बुदनी पुलिस ने पिता को रात में ही नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चो का मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस राजेश पर मामला दर्ज कर रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur