कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर होने के बाद विरागी हुए दिग्विजय सिंह, पहले कहा ‘चाह मिटी’ फिर ‘क्या लेके आया, क्या लेके जाएगा’

digvijay singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की रेस से बाहर होने के बाद दिग्विजय सिंह विराग के भाव में नजर आ रहे हैं। पहले उन्होने रहीम का एक दोहा ट्वीट किया और इसके बाद एक भजन शेयर किया है। बता दें कि शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था और कहा था कि वो मल्लिकार्जुन खड़के के प्रस्तावक बनेंगे।

MP Weather: फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम, 19 जिलों में बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

दिग्विजय सिंह के पीछे हटने के बादअब कांग्रेस अध्यक्ष पर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधी टक्कर है। झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने भी नामांकन भरा है। हालांकि राज्यसभा में विपक्षी नेता के पद से त्यागपत्र के बाद खड़के का चुनाव जीतना लगभग तय माना जा रहा है। इससे पहले दिग्गी राजा भी इस कतार में थे लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे की दावेदारी के बाद उन्होने कदम पीछे खींच लिए। इसके बाद शनिवार को पहले उन्होने रहीम का दोहा ट्वीट करके कहा ‘चाह गई चिंता मिटी, मनुआ बेहरवाह। जाके कछु न चाहिए, वे शाहन के शाह।’

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।