पेट्रोल-डीजल के साथ बढ़ रहे CNG के दाम, जाने MP के सभी शहरों के हाल सिर्फ यहाँ

Petrol Price

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद से ही पेट्रोल-डीजल और प्राकृतिक गैस (CNG) की कीमतों में भारी उछाल देखा गया। यह सिलसिला अब तक जारी है। देश के कई बड़े राज्य जैसे की महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, केरला, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है, इन सभी राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच चुकी है।

सिर्फ दो हफ्तों में ही करीब ₹10 की बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल के दाम में देखी गई। हालांकि आज मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला, लेकिन प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमत ₹100 तक पहुंच चुकी है। यह अप्रैल का दूसरा दिन है जब ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन दूसरी तरफ आज CNG के दामों में भारी उछाल आया है। 7 अप्रैल को दिल्ली में CNG के दामों में 2.50 रुपए की वृद्धि और फिलहाल CNG 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर बिक रहा है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"