Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Jacqueline Fernandez को कोर्ट की राहत, 10 नवंबर तक बढ़ी अंतरिम जमानत

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को कोर्ट से एक बार फिर राहत मिली है। आज रेगुलर जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी। लेकिन सुनवाई की तारीख को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते अंतरिम जमानत की अवधि भी बढ़ गई है। कोर्ट ने रेगुलर जमानत याचिका और अन्य लंबित पड़े आवेदनों पर 10 नवंबर को सुनवाई करने की बात कही है। कोर्ट ने ईडी को यह निर्देश भी दिए हैं कि वह सभी पक्षों को चार्जशीट के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवा दें।

कोर्ट में आज जैकलीन फर्नांडिस की रेगुलर जमानत याचिका पर सुनवाई की जाने वाली थी। इस मामले में जैकलीन की अंतरिम जमानत आगे बढ़ा दी गई है। वह यहां अपने वकील प्रशांत पाटिल के साथ पेशी पर पहुंची थी। कोर्ट ने ईडी को जैकलीन की जमानत अर्जी पर जवाब दिए जाने के आदेश देते हुए अंतरिम राहत को बढ़ाया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।