इस bike की डिमांड इतनी ज्यादा की Pulsar, Shine और Classic 350 भी कहीं नहीं लग रही

ऑटोमोबाइल डेस्क रिपोर्ट | यह देखना अब सबसे आसन है कि सबसे ज्यादा बिकने वाले कौनसे टॉप-10 टू-व्हीलर्स हैं | इसमें 1 मोपेड, 3 स्कूटर और 6 बाइक शामिल हैं। मई में टॉप-10 टू-व्हीलर मॉडल की 9,16,784 यूनिट बिकीं हैं। मई 2021 में 2,53,396 यूनिट बिकी थीं। मतलब पिछले महीने सालाना आधार पर 261% की ग्रोथ हुई।

मई 2022 में 2,62,249 यूनिट तो केवल हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) की बिक चुकी थी। स्प्लेंडर को सालाना आधार पर 161% की धमाकेदार ग्रोथ मिली है। स्प्लेंडर की डिमांड के सामने दूसरी कंपनियों की bykes काफी पीछे रही है। वहीं, स्कूटर में होंडा एक्टिवा की डिमांड सबसे अधिक रही। ये टॉप-10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। टॉप-10 टू-व्हीलर में किसकी डिमांड सबसे ज्यादा रही, आइये देखते हैं।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya