भोपाल सैन्य स्टेशन पर मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव समारोह

भोपाल,रवि नाथानी। राष्ट्र इस वर्ष स्वतंत्रता (independence) का 75वां वर्ष मना रहा है और आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर आधारित, पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम और समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सुदर्शन चक्र कोर में 11 से 13 अगस्त तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे है, जिसका समापन शनिवार को किया गया।
इस महोत्सव के दौरान हथियार और  उपकरण का प्रदर्शन, योद्धास्थल का एक निर्देशित दौरा एवं  सुदर्शन कोर ऐतिहासिक गाथा पर एक ध्वनि और प्रकाश शो शामिल थे। तीनों दिनों के कार्यक्रमों में पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और उनके परिवारों द्वारा भाग लिया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्कूली बच्चों और भोपाल के निवासियों के लिए गहरी दिलचस्पी और उत्साह के दिखा। प्रभावशाली प्रदर्शन से युवा छात्र स्पष्ट रूप से प्रेरित हुए नजर आए।

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”