MP Board : 9वीं-10वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर, नए सत्र में बदलेगा पैटर्न, इस तरह तैयार होंगे रिजल्ट, समिति को भेजा गया प्रस्ताव

MP Board Exam

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 9वीं-10वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नए सत्र (New session 2022-23) से मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) की परीक्षा पद्धति (Exam pattern) में बदलाव किया जाएगा। दरअसल अगले सत्र 2022 23 से पैटर्न बदल दिए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत बदलाव किए जा रहे हैं। जिसके बाद अब नए पैटर्न पर प्रश्न पत्र (question paper)  तैयार किया जाएगा।जानकारी के मुताबिक छात्रों को 75 फीसद अंक सैद्धांतिक जबकि 25 फीसद अंक प्रायोगिक परीक्षा के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

नियमित व स्वाध्याय छात्र 75 अंक की सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होंगे वही बिना प्रायोगिक परीक्षा वाले विषय में 25 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। जानकारी के मुताबिक आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक में 15 अंक के प्रोजेक्ट सहित पांच अंक तिमाही छमाही परीक्षा के आधार पर जबकि पांच अंक नोटबुक प्रस्तुतीकरण के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे। अगले सत्र 2022 23 से नौवीं और दसवीं में इस बटन को लागू किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi