MP के इस परिवार ने दान की 11 करोड़ की संपत्ति, पत्नी और 11 साल के बेटे के साथ लेंगे दीक्षा

बालाघाट, डेस्क रिपोर्ट। बालाघाट के एक सराफा कारोबारी ने करोड़ों रुपये की संपत्ति दान करने का एक बड़ा फैसला लिया है। सोना चांदी व्यवसाय के बड़े कारोबारी राकेश सुराना ने ये फैसला लिया है कि वे दीक्षा लेकर जैन साधु बनेंगे और समाज को सही राह दिखाएंगे।  उनके इस फैसले की बड़ी बात ये है कि उनके साथ उनकी पत्नी और 11 साल का बीटा भी दीक्षा ले रहा है। यानि मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का ये पूरा परिवार अध्यात्म की दीक्षा ले रहा है।

आज के इस भौतिकवादी युग में लोग अधिक से अधिक संपत्ति अर्जित करने और सुख भोगने के साधन जुटाने में लगे हुए हैं।  शान शौकत और दिखावे की दुनिया में मस्त आदमी दूसरे पर रौब गांठने के चक्कर में समाज से अपनी आंखें बंद कर लेता है लेकिन मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का सुराना परिवार इसका अपवाद है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....