चेहरा चमकाने के लिए बार बार लगाते हैं दही, त्वचा को भुगतना पड़ सकता है ये नुकसान

skin care tips

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। चेहरे को नुचरल ब्लीच करना हो तो अक्सर दही (curd) लगाने की सलाह मिल जाती है। कई लोग तो चेहरे पर अक्सर दही का इस्तेमाल करते हैं। दही के बारे में यही कहा जाता है कि ये चेहरे की टेनिंग को कम करता है। ऑयली स्किन हो तो उसे नॉर्मल करता है। इस तरह के तमाम दावे दही के बारे में किए जाते हैं। वैसे दही पुराने समय से चेहरा चमकाने के लिए एक आजमाया हुआ नुस्खा भी है। लेकिन कब कितनी मात्रा में दही लगाना चाहिए ये भी समझना जरूरी है। खासतौर से किस स्किन के लिए और किस परिस्थिति में दही लगाना भारी पड़ सकता है इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। ऐसा न होने पर संभावना रहती है कि दही से फायदे की जगह त्वचा को नुकसान हो जाए।

ऑयली स्किन और दही
ऑयली स्किन पर सीधे दही लगाने से अक्सर नुकसान हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि दही की वजह से स्किन पर एक्सट्रा ऑयल दिखने लगे। इसलिए ऑयली स्किन वालों को दही में कुछ ऐसा मिक्स करना चाहिए जो स्किन को ड्राई भी करता है। आप चाहें तो दही में थोड़ा सा ओट्स मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगा सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”