शहडोल में खुलेगा नया शासकीय महाविद्यालय-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

SHAHDOL NEWS : मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को शहडोल में आहार अनुदान योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशि अंतरण और अन्य कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के लिए पहुंचे, इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शहडोल में नया शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा। इस अंचल के विकास के विशेष प्रयास होंगे। आदिवासी बहुल शहडोल संभाग तीव्र गति से प्रगति करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी रहा है। नए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय आने वाली पीढ़ी के लिए विकास के नए द्वार खोलते हैं। इस नाते शहडोल अंचल में शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, जिससे जनजातीय समाज के युवा उच्च शिक्षित होकर नए-नए रोजगारों से जुड़ेंगे। इस क्षेत्र में सहजन अर्थात् मुनगा का भी उत्पाद काफी मात्रा में होता है। स्वाद और सेहत में बेजोड़ माने गए सहजन को अन्य प्रदेशों तक भेजा जाता है। इस उत्पादन को पहचान दिलवाने और उत्पादकों को लाभान्वित करने के लिए योजना पर अमल किया जायेगा।

राशि सिंगल क्लिक से अंतरित

Continue Reading

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj