VIDEO: गोरखपुर में बोली प्रियंका गांधी- मर जाऊंगी लेकिन BJP के साथ समझौता नहीं करूंगी

प्रियंका गांधी

गोरखपुर, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के बीच आंदोलन के समय जाती है। मैं मर जाऊंगी लेकिन कभी बीजेपी के साथ समझौता नहीं करूंगी। अपनी दादी स्व. इंदिरा गांधी की मौत के 37 साल बाद उनकी पुण्यतिथि (Indira Gandhi Death Anniversary) पर गोरखपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया।

जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रशासन को सौंपी जिम्मेदारी, कलेक्टरों से मांगी जानकारी, ये है मामला

उन्होंने कहा कि मैंने सुना कि अमित शाह दो दिन पहले कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में अब अपराधियों को ढूंढने के लिए दूरबीन की जरूरत पड़ती है। प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह जिस समय यह बात कह रहे थे उस समय उनके साथ गृह राज्य मंत्री टोनी खड़े थे। उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि दूरबीन की नहीं चश्मे की जरूरत है। प्रियंका ने सपा और बसपा पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के समय लगाई गई चीनी मिलें उनके शासनकाल में बंद हो गई। गन्ने को उचित मूल्य नहीं मिल रहा और सपा बसपा आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस बीजेपी से मिल गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)