MP News: पटवारी-पंचायत सचिव समेत 3 निलंबित, 46 पर जुर्माना, 33 को शोकॉज नोटिस

mp news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नए साल से पहले 31 दिसंबर 2021 को मध्य प्रदेश (MP News) में अलग अलग जिले के कलेक्टरों द्वारा सरकारी कामों में लापरवाही बरतने वालों शासकीय कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।एक तरफ बड़वानी में पटवारी, उमरिया में सहायक वर्ग – 2 और सतना में पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है।वही दूसरी तरफ गुना में 46 लोगों पर जुर्माना और रायसेन में 33 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

MP में बड़े SEX RACKET का पर्दाफाश, 5 महिला-पुरुष गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान भी जब्त

बड़वानी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने तलवाड़ा बुजुर्ग के पटवारी प्रभाकर कुलकर्णी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय ठीकरी नियत किया है। अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार तलवाड़ा बुजुर्ग के हल्का नंबर 09 के पटवारी प्रभाकर कुलकर्णी के विरूद्ध विशेष पुलिस लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विशेष न्यायालय में अभियोजन पत्र प्रस्तुत किये जाने से उन्हे कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा निलंबित कर दिया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)