Damoh News : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लिखा खून से भरा खत, जानें पूरा मामला

Damoh Protest of Contract Health Workers News : दमोह जिला मुख्यालय पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जिला संघ की जिला इकाई द्वारा इन दिनों अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है और इसी सिलसिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपना विरोध जता रहे हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा स्वयं का खून निकाल कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम खूनी खत लिखा गया। जिसमें उन्होंने नियमित करने की मांग की।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

मालूम हो कि लगातार ही संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनेक बार इस तरह के आंदोलन कर चुके हैं और एक बार फिर कर्मचारी स्वयं को नियमित करने की मांग को लेकर अब खूनी खत लिखकर मांग कर रहे हैं। इसी तारतम्य में सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना खून निकाल कर खत लिखा और नियमित करने की मांग की।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”