IMD Alert : अगस्त-सितंबर में सामान्य बारिश की संभावना, दिल्ली-MP में बौछारें पड़ने के आसार, केरल-तमिलनाडु सहित 7 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को एक बार फिर से मौसम (Today weather) को लेकर जारी किया है। मौसम विभाग (weather department) की मानें तो अगस्त-सितंबर के दौरान पूरे देश भर में मानसून (Monsoon) सामान्य रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही आज IMD Alert ने राजधानी दिल्ली (Delhi Rains) में हल्की बौछारें पड़ने तो केरल-तमिलनाडु में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में आज भारी पड़ेगी। इसके अलावा उड़ीसा, तमिलनाडु और केरल के कई हिस्से में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा कर्नाटक, अंडमान, बिहार, केरल सहित मध्य प्रदेश में आज बौछारें और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली के तापमान में 1 फीसद की बढ़ोतरी देखी जाएगी। इसके अलावा मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी तट, पश्चिमी-मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की कम संभावना जताई गई है। हालांकि देश के अधिकांश हिस्से में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि पश्चिमी तट और पूर्वी मध्य में कम बारिश होने की संभावना जताई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi