फेथ कंपनी के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें पूरा मामला

Supreme Court

MP News : भोपाल निवासी फेथ क्रिकेट क्लब के मालिक और बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राघवेंद्र सिंह तोमर को अग्रिम जमानत का लाभ दिया है साथ ही कहा है कि ईडी ने राघवेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ जो आधार पेश किए थे वह नाकाफी थे इसलिए राघवेंद्र सिंह तोमर को जमानत का लाभ दिया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस वी रामासुब्रह्मण्यम और पंकज मित्तल की डिवीजन बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए अग्रिम जमानत का लाभ राघवेंद्र सिंह तोमर को दिया है। बता दें कि यह पूरा मामला बर्खास्त आईएएस अरविंद जोशी और टीनू जोशी दंपत्ति से जुड़ा हुआ था। ईडी ने अपनी जांच कर सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फेथ क्रिकेट क्लब की जमीन अरविंद जोशी और टीनू जोशी की है जिसका उपयोग फेथ क्रिकेट क्लब के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर कर रहे हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”