बेरोजगार युवाओं-छात्रों के लिए सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, रोजगार के बढ़ेंगे साधन, दिया जाएगा प्रशिक्षण

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के छात्रों (MP Students) को अब तकनीकी शिक्षा से भी जोड़ा जाएगा। दरअसल उनके भविष्य को तकनीकों से जोड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  (artificial intelligence), मशीन लर्निंग (machine learning) और इलेक्ट्रिकल विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा। प्रदेश के युवाओं को कौशल उन्नयन आवश्यक है। इसके लिए सीएम शिवराज (cm shivraj) ने कृष की बैठक में बड़ा फैसला लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य की तकनीकों से बच्चों को अवगत कराने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही युवकों को इन क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भविष्य की तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence), मशीन लर्निंग (machine learning) और इलेक्ट्रिकल व्हीकल (electrical vehicle) के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं का कौशल उन्नयन आवश्यक है। साथ ही ग्रामीण स्तर पर जारी विकास और निर्माण कार्यों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में मेसन, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, सोलर पंप टेक्नीशियन आदि की आवश्यकता है। ग्रामीण युवाओं को इन क्षेत्रों में प्रशिक्षण देना जरूरी है। सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफार्मेंस (क्रिस्प) इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करे। यह गतिविधियाँ प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित करने और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहायक हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफार्मेंस (क्रिस्प) की साधारण सभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi