Balaghat News : गोधरा कांड का आरोपी चोरी में गिरफ्तार, दो साथी फरार

बालाघाट,सुनील कोरे। मध्यप्रदेश के बालाघाट (balaghat) जिले में 25 जून की प्रथम पहर में शातिराना तरीके से मलाजखंड थाना अंतर्गत पौनी में स्थित ज्वेलर्स रमेशप्रसाद पवन कुमार सर्राफ की ज्वेलरी शॉप से लगभग 42 लाख रूपये कीमत की (72 किलो चांदी) चोरी हुई, इस पूरे मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह का हाथ बताया गया। जिसकी लंबी खोजबीन के बाद पुलिस ने एक शातिर और बहुप्रसिसद्ध एवं चर्चित गोधरा कांड में शामिल आरोपी गुजरात के पंचमहल जिला अंतर्गत गोधरा निवासी उस्मान गनी मोहम्मद कॉफीवाला पिता मोहम्मद कॉफीवाला को गिरफ्तार किया है। जिस पर गोधरा कांड में शामिल होने के साथ ही सूरत, आंध्रप्रदेश के चित्तूर में मामले पंजीबद्व है। जबकि इसक शातिर और आदतन अपराधी साथी गोधरा निवासी 35 वर्षीय इरफान नाटी उर्फ जफरू पिता फारूक नाटी और 30 वर्षीय उमर उर्फ पंपोई पिता अब्दुल सत्तार जाड़ी, फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े…उदयपुर हत्याकांड : कोर्ट में पेशी के दौरान कन्हैयालाल के हत्यारों पर आक्रोशित भीड़ ने बोला हमला, Video


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”