मध्यप्रदेश : कांग्रेस ने CM शिवराज पर लगाया पोषण आहार में घोटाले का आरोप, मांगा इस्तीफा

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है, कांग्रेस का आरोप है कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मुख्य काम भ्रष्टाचार करना रह गया है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री शिवराज पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की पहचान घोटाला प्रदेश के रूप में बना रहे हैं। व्यापमं घोटाला, डंपर घोटाला, ई-टेंडर घोटाला के बाद अब प्रदेश में पोषण आहार परिवहन घोटाला सामने आया है। दरअसल मध्यप्रदेश के महालेखाकार ने 36 पन्नों की एक गोपनीय रिपोर्ट में महिला बाल विकास विभाग में हुआ यह घोटाला उजागर किया है।

यह ही पढ़ें…. कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, मचा हड़कंप

रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने 2021 तक तक 4.05 मीट्रिक टन टेक होम राशन का वितरण किया और 1.35 करोड़ लाभार्थियों पर 2393.21 करोड रुपए खर्च किए। रिपोर्ट में स्पष्ट बताया गया है कि जिन ट्रकों से राशन ट्रांसपोर्ट करने का दावा किया गया है, वे ट्रक थे ही नहीं और उनके नंबर मोटरसाइकिल, कार ऑटो रिक्शा और दूसरे छोटे वाहनों के निकले। इनमें से कोई नंबर ट्रक का पाया ही नहीं गया। इसी तरह बाडी, धार, मंडला, रीवा, सागर और शिवपुरी के छह प्लांटों ने बड़े पैमाने पर राशन की सप्लाई दर्शाई गई, जबकि जांच में पता चला कि इन प्लांट में राशन का स्टॉक ही नहीं था। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री और घोटालों का चोली-दामन का साथ है, क्यों हर बार मुख्यमंत्री के विभाग में ही घोटाला होता है? इस घोटाले की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस्तीफा दें।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur