Monkey Pox को लेकर “मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी”, सभी जिलों में निगरानी करने के निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यूरोप के कई देशों सहित अमेरिका, आस्ट्रेलिया में मंकी पाक्स (Monkey Pox) के मामले आने के बाद इसे लेकर भारत में भी सक्रियता नजर आ रही है। यहां पर इस बीमारी के मामले न फैलें, इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सभी प्रदेशों को एडवाइजारी जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को अलर्ट कर दिया है। विभाग ने पिछले 21 दिनों में प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों को अपने टेस्ट करवाने के लिए कहा है। वही अब मध्यप्रदेश में भी मंकी पाक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएमएचओ को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों और संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों के सैंपल एनआईवी पुणे भेजने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें… एक और बीमारी ने दी दस्तक : यूरोप में बढ़ा मंकीपॉक्स का कहर, ‘महामारी’ घोषित करने पर छिड़ी बहस!

कोरोना संक्रमण से कुछ राहत मिलने के बाद अब मंकी पॉक्स ने एक बार फिर लोगों में सनसनी फैला दी है, कई देशों में मामलें सामने आने के बाद भारत देश में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि स्वास्थ्य विभाग का अमला मंकी पॉक्स से निपटने तैयार रहे वही लोग सतर्क रहे, मध्यप्रदेश में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी कर सकता है। अभी तक 11 देशों में मंकी पॉक्स बीमारी के केस मिले हैं। पहले यह बीमारी बंदरों में मिली और अब लोगों में भी फैल रही है। हालांकि भारत में अभी कोई मामला नहीं आया है, केन्द्र सरकार की जारी एडवायजरी में कहा गया है कि सभी स्वास्थ कर्मचारियों को इसके बारे में जानकारी दी जाए, ताकि यह बीमारी न फैले।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur