अजब गजब: आदेश आबकारी अधिकारी का, निर्देश कलेक्टर का, विधायक हुए नाराज

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मंदसौर के जिला आबकारी अधिकारी का एक आदेश चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए साहब 10% की रियायती दर पर शराब बिकवा रहे हैं। आदेश को देख विधायक जी की त्योरियां चढ गई है।

MP Recruitment 2021: MP में जल्द भरे जाएंगे 3500 पद, विभाग ने जारी किए निर्देश

कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर आपने एक खबर कुछ दिन पहले पढ़ी होगी। खंडवा के जिला अधिकारी महोदय कह रहे थे कि बिना वैक्सीन लगाए किसी को शराब नहीं बेची जाएगी। इसका सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी नहीं, केवल शराब पीने वाले की जुबान पर ही ऐतबार किया जाएगा क्योंकि शराबी झूठ नहीं बोलते। चलिए साहब की मंशा तो ठीक थी। लेकिन अब जरा दूसरे साहब को देखिए। मंदसौर के जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान साहब ने देसी शराब की तीन दुकानों सीतामऊ फाटक, भुनिया खेड़ी और पुराना बस स्टैंड पर अपने स्टाफ की ड्यूटी लगा दी है। अब ड्यूटी लगाने की वजह भी सुन लीजिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur