एशिया कप 2022 : आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान की टीम पर लगाया जुर्माना

Avatar
Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। 28 अगस्त 2022 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मुकाबले का दर्शकों ने तो खूब लुत्फ उठाया। लेकिन दोनों ही टीमों को यहां जुर्माने का सामना करना पड़ा है। दरअसल, दोनों ही टीमों पर आईसीसी द्वारा ये कार्रवाई स्लो ओवर रेट को लेकर की गई है। भारत और पाकिस्तान की टीम पर 40 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। दोनों ही टीमों ने अपनी फील्डिंग के समय ओवर पूरे करने में तय वक्त से ज्यादा समय लिया।

बता दें, आईसीसी द्वारा जो भी जुर्माना लगाया जाता है, वह खिलाड़ियों की मैच फीस पर निर्भर रहते है चाहे वह किसी व्यक्तिगत खिलाड़ी पर हो या पूरी टीम पर। इस जुर्माने में भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा नुकसान हुआ है क्योंकि उनकी मैच फीस पाकिस्तानी खिलाड़ियों से काफी ज्यादा होती है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj