जब 6.12 अरब किलोमीटर दूर से ली गई पृथ्वी की फोटो, देखकर नहीं होगा आपको भी यकीन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने हाल ही में Voyager-1 द्वारा 14 फरवरी 1990 ली गई पृथ्वी की फोटो को शेयर करते हुए New Horizons द्वारा बनाए गए रिकार्ड की जानकारी शेयर की। नासा द्वारा अंतरिक्ष में समय समय पर लगातार शोध होते रहते हैं। इसी प्रयास में न्यू होराइंजस यान ने 6.12 अरब किलोमीटर की दूरी से पृथ्वी की फोटो लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें- MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 22 कर्मचारी निलंबित, शिक्षक-BMO सहित कई को थमाया गया नोटिस


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya