सिंधिया का आध्यात्मिक रूप, बताया जिंदगी का सच, देखिए वीडियो

भोपाल डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मानव की जिंदगी को लेकर सारगर्भित बात कही है। उनका कहना है कि मानव की जिंदगी में कुछ भी निश्चित नहीं है। कौन कितने पल इस दुनिया में रहेगा, मनुष्य को अहसास होना चाहिए और अपना आचरण उसी के हिसाब से निर्धारित करना चाहिए।

रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आध्यात्मिक हो गये। मौका था एक निजी टीवी चैनल पर इंटरव्यू का और उस दौरान चैनल के एसोसिएट एडिटर और एंकरिंग कर रहे मनोज मनु ने उनसे सवाल पूछ लिया। मनोज ने पूछा “सिंधिया जी आप अक्सर यह बात क्यों कहते हैं कि मैं कल रहा ना रहा। आप के समर्थकों को इस बयान से तकलीफ होती है।” इस पर सिंधिया ने कहा कि “मैं आध्यात्मिक व्यक्ति हूं।” उन्होंने कहा कि “किसी भी मनुष्य की स्थिति इस दुनिया में पक्की नहीं है। कब किस का बुलावा आ जाए ना मुझे पता है ना आपको पता है। इस पृथ्वी पर रहते हुए हम अपने आपको इतने बड़े योद्धा समझते हैं कि जैसे कोई या कोई चीज हम को छू नहीं सकती। लेकिन यह जिंदगी का सच नहीं है।”सिंधिया ने कहा कि “मैं भलीभांति परिचित हूं कि कुछ चीज इस दुनिया में परमानेंट नहीं है और आप जितना इस विचारधारा को आत्मसात कर लेंगे कि ना कुर्सी परमानेंट है और ना आपका दुनिया में रहना परमानेंट है, उतना हमारा अहंकार इस दुनिया में कम होगा। लोगों के विरुद्ध नकारात्मक सोच खत्म होकर सकारात्मक सोच आएगी। जिंदगी में बहुत कम अंश भगवान ने हमको इस जिंदगी में दिया है और इस लिए दिया है कि हम प्यार बांटे, अच्छे भाव बांटे, नफरत और दुश्मनी न बांटे। यदि आप ऐसा करते हैं तो उस ईश्वर के दरबार में आप की अगुवाई स्वागत के साथ होगी।” सिंधिया ने अपने स्वर्गीय पिता के साथ हुए हादसे का जिक्र किया और बताया कि किस तरह से जीवन की क्षणभंगुरता का एक बड़ा उदाहरण था जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की जिंदगी पिता के निधन के बाद एक झटके में बदल गई थी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।