MP Panchayat Election: नवंबर-दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव! 10 कलेक्टरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में नवंबर और दिसंबर में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) करवाए जाएंगे। इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद औपचारिक रूप से घोषणा की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अपने स्तर से चुनावी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। वहीं बाकी बचे तैयारियों पर राज्य निर्वाचन आयुक्त (state election commissioner) द्वारा जिला कलेक्टर को निर्देश दे दिए गए हैं। इसी बीच कुछ कलेक्टर ऐसे हैं, जिन्हें पंचायत चुनाव कराने का अनुभव नहीं है। ऐसे 10 कलेक्टरों (collectors) को अब राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दरअसल पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग अब इन 10 कलेक्टरों को चुनावी बारीकियां सिखाएगा। बीते दिनों राज्य निर्वाचन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की थी। इस दौरान कलेक्टरों से पंचायत चुनाव को लेकर कई तरह के सवाल पूछे गए थे। वही पंचायत चुनाव कराने का अनुभव नहीं पाते हुए आयुक्त ने कलेक्टरों को प्रशिक्षण की जरूरत बताई थी। इसके साथ ही साथ इन सभी कलेक्टरों की प्रशिक्षण की तैयारी शुरू कर दी गई है। कलेक्टरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi