शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, 5 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, सभी जिले होंगे लाभन्वित

mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के युवाओं (MP Youth Employment) के लिए खुशखबरी है।युवाओं के रोजगार के लिए शिवराज सरकार (MP Shivraj Government) ने बड़ी तैयारी की है। इसके तहत बुधवार 12 जनवरी 2022 स्वामी विवेकानंद जयंती(12 January 2022 Employment Day)  पर सभी जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 5 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। सभी जिला मुख्यालयों पर भी रोजगार मेले लगेंगे, जहाँ युवाओं को रोजगार के लिए शासन के विभिन्न विभागों और केंद्र शासन की संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण राशि के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये जायेंगे।

Pension Scheme: रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 1,11,000 रुपये सालाना पेंशन, जानें नियम-पात्रता

दरअसल, मध्य प्रदेश के 5 लाख 26 हज़ार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के महात्वाकांक्षी अभियान का शुभारंभ 12 जनवरी 2022 विवेकानंद जयंती पर रोजगार मेलों के साथ होगा। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (Shivraj Singh Chauhan) रोजगार दिवस पर स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति-पत्रों का वितरण कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में करेंगे।वही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ भी करेंगे और  बालाघाट, नीमच, झाबुआ, रीवा, टीकमगढ़ और ग्वालियर जिले के लाभान्वित युवा हितग्राहियों से संवाद करेंगे। समारोह का इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)