MP News : अविश्वास प्रस्ताव पर नरोत्तम के तीर, कमलनाथ को सुनाई गोविंद की बड़ाई

Narottam Mishra on Kamal Nath : मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया है और कांग्रेस द्वारा शिवराज सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर चुका है। लेकिन ये सत्र इस कारण से चर्चाओं में है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ही सदन में मौजूद नहीं थे।वहीं दूसरे दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान विपक्ष के आरोप पर जवाब दे रहे थे, तभी भी कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) सदन में उपस्थित नहीं थे। इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस पर तंज किया है।

कमलनाथ पर कटाक्ष

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ‘इस पवित्र सदन का उपयोग अपने पाप के लिए कोई व्यक्ति कैसे करता है, ये नज़ारा कल देखने को मिला। कोई व्यक्ति अपने हितों के लिए कैसे पार्टी को गर्त में ले जाता है, ये भी कल सदन में देखने को मिला। बड़ी विचित्र स्थिति थी सदन की कल। सरपंच और उप सरपंच दोनों गायब थे, गांव लूटने की होड़ कोई तीसरा ही कर रहा था। श्रेय लूटने की होड़ कर रहा था। बिना ड्राइवर और कंडक्टर के गाड़ी चल रही थी कल अविश्वास की। इनके पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ जी कहते हैं कि सदन में भाजपा की बकवास सुनने नहीं जाता हूं। कल हमने देखा कांग्रेस का अविश्वास था उसी को उन्होने बकवास मान लिया, सुनने ही नहीं आए। कल कांग्रेसियों में होड़ थी कौन कितना झूठ बोल सकता है।’ गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी का एक बयान टीवी पर बहुत चला था कि मैं विधानसभा में बीजेपी की बकवास सुनने जाऊं। अब वो कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को ही सुनने नहीं आए हैं, इससे सिद्ध होता है कि प्रस्ताव ही बकवास था।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।