सतना में कलेक्टर की अनूठी पहल, खुद खड़े रहकर कराया जमीनों का सीमांकन

Satna Collector Anurag Verma : सरकारी विभागों में जमीन जायदाद का नामांतरण बंटवारा या सीमांकन कराना पहाड़ काटने जैसा काम माना जाता है,सरकारी दफ्तरों में पटवारी और अफसरों को चढ़ोत्तरी चढ़ाने के बावजूद चक्कर काटते काटते जूते घिस जाते है, सतना कलेक्टर ने इस जटिल समस्या को अभियान बनाकर वो कर दिखाया है कल्पना से परे रहा, जीं हाँ.. सतना कलेक्टर ने जिले में एक दिन में 1275 जमीन के सीमांकन लक्ष्य रखा, कोटवार से लेकर खुद कलेक्टर दिनभर जमीनों का सीमांकन करते देखे गए, शाम होते होते निर्धारित लक्ष्य 1275 से ज्यादा 1552 सीमांकन पूर्ण कर लिया गया, एक दिन में किया गया इतनी संख्या में सीमांकन शायद पूरे मप्र. ही नही देश मे पहली बार होना माना जा रहा है, इसे गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड के लिए भी अप्लाय करने की खबर है ।

कलेक्टर की अनूठी पहल 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj