कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए हत्या की साजिश रचने का आरोप, कलेक्टर ने आरोपों को किया ख़ारिज

जोबट, डेस्क रिपोर्ट। MP By-election से पहले जोबट पुलिस (jobat police) ने एक कॉलेज छात्रा को धमकाने के आरोप में कांग्रेस प्रत्याशी (congress candidate) महेश पटेल (mahesh patel) और उनके भतीजे आकाश पटेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR) की है। उन पर शुक्रवार की देर रात भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने वीरेंद्र पटेल के बेटे आकाश पर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया। उसकी मंशा जानने के बाद शिकायतकर्ता ने 1 मार्च 2021 को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवती ने बताया कि 8 अक्टूबर को वह साप्ताहिक हाट जोबट गई थी। वहां, आकाश और महेश पटेल ने उसे अलीराजपुर रोड पर रोका और आकाश के खिलाफ मामला वापस नहीं लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। घटना के बाद शिकायत भोपाल वापस कर दी गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi