कोरोना में माता-पिता को खो चुके युवा इंजीनियर ने दी जान, 8 महीने पहले ही हुई थी शादी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना में माता-पिता और फिर एक्सीडेंट में अपने भाई को खोने वाले युवा इंजीनियर ने सदमे में अपनी जान भी दे दी, भोपाल में 29 साल के एक युवा इंजीनियर आकाश तिवारी ने फांसी लगा ली, बताया जा रहा है कि दो साल के अंदर उसने पहले पिता फिर मां और भाई को खो दिया था। हालांकि आकाश की करीबन 8 महीने पहले ही मेट्रीमोनियल से रिश्ते के बाद शादी हुई थी, आकाश नगर निगम में सब इंजीनियर था लेकिन कुछ दिनों पहले उसने जॉब छोड़ दी थी और वह खुद का इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का कारोबार शुरू करना चाहता था।

यह भी पढ़ें…. SBI Recruitment 2022 : अधिकारी बनने का अच्छा मौका, लाखों में होगी सैलरी

आकाश के माता पिता की दो साल पहले कोरोना से मौत हो गई थी जिसके बाद वह बहुत परेशान रहता था और इसी दौरान उसके बड़े भाई की भी एक्सीडेंट में मौत हो गई जिसके बाद वह और ज्यादा टूट गया था, हालांकि रिश्तेदारों के समझाने के बाद आकाश ने अपनी शादी के लिए मेट्रीमोनियल में लड़की को तलाशा और शादी की, आकाश की पत्नी सलोनी सागर पब्लिक स्कूल में टीचर है, दोनों भोपाल के ही शहपुरा इलाके में हंसी खुशी रह रह थे लेकिन बीती रात अचानक आकाश ने यह कदम उठा लिया, उसकी पत्नी की माने तो आकाश अक्सर रात को नींद से चिल्लाते हुए जागता था और कहता था कि माँ बाबा बुला रहे है, हालांकि सलोनी की माने तो बीती रात दोनों में मामूली झगड़ा हुआ था जिसके बाद आकाश ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था, सलोनी ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो उसने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद सलोनी ने मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया लेकिन जब तक पड़ोसी आकार दरवाजा तोड़ते तब तक आकाश फांसी लगाकर अपनी जान दे चुका था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके चलते पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur