पंजाब में मिली करारी हार पर यह बोले गहलोत, दी नसीहत

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेता व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने कहा कि कांग्रेस से गलतियां हुई हैं भाजपा ने नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर धर्म के नाम पर चुनाव जीता, मैं समझता हूं कि कुछ गलतियां हमसे भी हुई हैं उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में हार-जीत होती है, एक समय भाजपा ने 542 में से केवल 2 सीटें जीती थी लोग गुमराह हो रहे हैं क्योंकि भाजपा धर्म की राजनीति करती हैं, आज नहीं तो कल ये बात देशवासियों को जरूर समझ आएगा, इंदिरा गांधी ने अपनी जान दे दी, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया।

यह भी पढ़े…मोदी सरकार की बड़ी योजना, हर महीना मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपए पेंशन, इस तरह मिलेगा लाभ


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”